बुलंदशहर: नाबालिग दलित का दबंगों ने किया अपहरण, परिजनों ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में दलित किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया हैं।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में दलित किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया हैं। यहां ननहाल इलाके से अपने गांव जा रही नाबालिग का कार सवार दबंगों ने अपहरण कर लिया। नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस (police) की ओर से कोई कार्रवाई न किये जाने पर परिजनों ने आज (मंगलवार) एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले की जांच कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं।

दरअसल, पूरा मामला जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके का है, जहां थाना छतारी क्षेत्र निवासी एक नाबालिक के अपहरण किया गया है। ननहाल इलाके से अपने मामा की लड़की के साथ अपने गांव जा रही नाबालिग का कार सवार दबंगों ने अपहरण कर लिया। नाबालिग लड़की के साथ मौजूद मामा की लड़की ने अपनी फूफी के यहां पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: प्रधानमंत्री के बयान पर भाकियू नेता राकेश टिकैत की चुटकी, बोले- वो नंबर बताइए, हम…

मामा की लड़की ने बताया कि अजय नाम का लड़का एक अन्य लड़के के साथ तमंचा के बल पर कार से जबरदस्ती अपहरण करके ले गया है।

परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस (police) ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: किसान आंदोलन के भविष्य को लेकर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कही ये बड़ी बात…

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि नौ दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई भी आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने आरोपी से पुलिस की सांठगांठ का आरोप लगाया है।

वहीं, थाना पुलिस (police) द्वारा 9 दिन तक कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित परिवार ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया है। एसएसपी ने तत्काल थाना प्रभारी को फोन कर नाबालिक लड़की को सही सलामत ढूंढकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button