अलीगढ़: पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, एक किलो गांजा बरामद
अलीगढ़ पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
अलीगढ़ पुलिस (POLICE) के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस (POLICE) ने गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
दरअसल पूरा मामला कोतवाली इगलास का है जहां पुलिस (POLICE) के द्वारा एक युवक को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम को ये सफलता उस वक्त मिली जब गश्त करते हुए ग्राम विसाहुली से गोरई की तरफ जा रही थी।
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद : दो बच्चों के अपहरण मामले में एक महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार
तभी एक व्यक्ति गांव कठा से पहले बम्बा पर खड़ा दिखाई दिया। जिसके हाथ में एक कपड़ा का थैला था। पुलिस (POLICE) के द्वारा आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपी भागने लगा। पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गुलाब सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम बिसाहुली थाना इगलास बताया। तलाशी में कपडे के थैला से एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपित का चालान न्यायालय किया जा रहा है।
रिपोर्ट- खालिक अंसारी, अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :