सीटेट की परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
सीटेट की परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले गिरोह को आगरा की लोहामंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने गिरोह में शामिल कोचिंग संचालक, टीचर और तीन स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।
सीटेट (CTET) की परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले गिरोह को आगरा की लोहामंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने गिरोह में शामिल कोचिंग संचालक, टीचर और तीन स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने सीटेट (CTET) परीक्षा के पेपर, नकदी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है । पुलिस की गिरफ्त में आए इन शातिरों के नाम विकास शर्मा , मोहित यादव , थानसिंह , कुलदीप और प्रभात शर्मा है । इनमें विकास शर्मा अपैक्स कैरियर कोचिंग इंस्टिट्यूट का मालिक है । प्रभात शर्मा कोचिंग में टीचर है । जबकि अन्य तीनों युवक कुलदीप, थान सिंह और मोहित यादव कोचिंग के स्टूडेंट है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आगरा ने बताया कि प्रयागराज के रहने वाले एक युवक ने मोहित यादव के मोबाइल पर सीटेट (CTET) का पेपर परीक्षा से करीब आधे घंटे पहले व्हाट्सएप किया था । पेपर मिलने के बाद मोहित यादव और गिरफ्तार लोगों ने 50 50 हजार में सीटेट के पेपर का सौदा किया और कोचिंग के ग्रुप में इसको अपलोड कर दिया। पुलिस को मामले की भनक लगी तो पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपियों की तलाश शुरू की ।
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद : दो बच्चों के अपहरण मामले में एक महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार
पुलिस टीम को कामयाबी मिली और गिरोह के 5 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पेपर लीक होने का पूरा मामला अधिकारियों के सामने आ गया । आगरा पुलिस ने मामले की जानकारी परीक्षा आयोजकों को देने के साथ प्रयागराज के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसएसपी आगरा ने बताया कि गिरोह में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पूर्वांचल में दबिश दी जा रही है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रविवार को आयोजित सीटेट (CTET) की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला है। 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पेपर कहां से लीक हुआ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :