छात्रों के लिए बड़ी खबर: CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, जानें पूरा शेड्यूल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. बीते दिनों हुए लाइव सेशन के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा था कि, छात्र परीक्षा की तारीख जानते हैं लेकिन अभी तक डेटशीट जारी ना होने की वजह से तैयारी करने में दिक्कत हो रही है. इसलिए जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी.

वहीं त्रिपुरा सरकार ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board exam) की तिथियों (Exam Date) का ऐलान कर दिया है। कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के साथ ही राज्य में त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक, परीक्षाएं 10 मई से शुरु होंगी।

यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…

बोर्ड अध्यक्ष भबतोष साहा ने बताया कि इस साल परीक्षार्थियों के लिए विषम और सम संख्या वाले प्रश्नपत्रों के दो सेट होंगे। विषम रोल नंबर वाले छात्रों को प्रश्न पत्रों का विषम सेट दिया जाएगा और जिनके पास एक समान रोल नंबर होगा, उन्हें भी प्रश्न पत्रों का एक सेट मिलेगा। मध्यमा के परीक्षार्थियों के लिए, थ्योरी पेपर को 80 अंकों के साथ सेट किया जाएगा, जबकि बाकी 20 अंकों को 5 अंकों से लिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक वीकली टेस्‍ट और इंटरनल प्रोजेक्ट या असाइनमेंट होंगे और बाकी के 10 अंक प्री-बोर्ड परीक्षाओं से आएंगे।

इंटर के छात्र 70 अंकों की थ्योरी परीक्षाओं के लिए उपस्थित होंगे, जबकि बाकी 30 अंक वास्तविक प्रयोगों से 20 अंकों में शामिल होंगे, व्यवहारिक नोटबुक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में से प्रत्येक में 5 अंक होंगे। हर सब्जेक्ट के लिए पासिंग मार्क 30 के बजाय 33 होगा, जो कि नए सिलेबस के लिए और पुराने सिलेबस पैटर्न के लिए पासिंग मार्क 30 ही रहेगा।

Related Articles

Back to top button