कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- राममंदिर के लिए इकट्ठा होने वाले चंदे से रात होते ही बीजेपी के लोग…

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से दान लिया जा रहा है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पूरे देश में घर-घर जाकर दान ले रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस अभियान की शुरूआत कुछ दिन पहले की थी.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से दान लिया जा रहा है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पूरे देश में घर-घर जाकर दान ले रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस अभियान की शुरूआत कुछ दिन पहले की थी. उन्होंने कहा था कि, कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से दान इकट्ठा करेंगे. वहीं अब मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है. कांग्रेस के विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि, बीजेपी के लोग दिन में राममंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करते हैं और रात होते ही उसी पैसे से शराब पीते हैं.

कांग्रेस (Congress) विधायक कांतिलाल भूरिया के इस बयान पर मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि, कांतिलाल भूरिया राम भक्तों को बदनाम ना करें और चैन से राम मंदिर का निर्माण करने दें. बीजेपी नेता ने कहा कि, राममंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा किए जाने वाले चंदे का पूरा हिसाब रखा जाता है. जिसे ट्रस्ट देखता है. ऐसे में ये आरोप लगाना सही नहीं है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज, कहा- रावण के देश में बिकता है सबसे…

प्रोटेम स्पीकर ने कहा, मजारों के नाम पर जो चंदा लिया जाता है. वह देशविरोधी गतिविधियों में लगाया जाता है. उन्होंने कहा, कांतिलाल भूरिया शराब की बात नहीं करें तो ही अच्छा है, क्योंकि वह बेहतर तरीके से जानते हैं कि, उनकी पार्टी में कौन-कौन कितने पैग लगाता है.

इससे पहले भी राममंदिर निर्माण के चंदे को लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेस (Congress) नेता सचिन सावंत ने कहा था कि, मंदिर का फंड सिर्फ मंदिर के लिए इस्तेमाल हो तो ठीक है, लेकिन आरएसएस का इतिहास बताता है कि, वो इसका इस्तेमाल अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए कर सकते हैं.

गौरतलब है कि, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से देशभर से चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आरएसएस, वीएचपी और बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल होकर अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button