बड़ी खबर: अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला, चली कई राउंड गोलियां

पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आई है। आरोप है कि यह हमला...

Attack on Sukhbir Badal: पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आई है। आरोप है कि यह हमला कांग्रेसियों ने किया है। वहीं, इस हमले के बाद अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। साथ ही कई राउंड फायरिंग की भी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, पंजाब में निकाय चुनावों को लेकर सियासत गरमाने लगी है। जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव हो रहा है। जलालाबाद काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने आए शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशियों कांग्रेसियाों ने विरोध किया।

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी और आज (मंगलवार) अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन था।

ये भी पढ़ें – इस दरोगा ने जो किया उसे सुनने के बाद आपका पुलिस पर से उठ जाएगा भरोसा !

अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल नामांकन कराने के लिए पहुंचे, जैसे ही बादल का काफिला जलालाबाद कोर्ट कॉम्प्लक्स पहुंचा, वैसे ही हंगामा शुरु हो गया और हर तरफ भगदड़ मच गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर कोर्ट कॉम्प्लैक्स में दाखिल होने लगे।

बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की गाड़ी को भी कांग्रेसियों ने तोड़ दिया है। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की भी खबर है। दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाए गए और लाठियां भी चलाई गईं।

ये भी पढ़ें – 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…

इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद सुखबीर बादल की गाड़ी पर पथराव भी किया गया। हालांकि, जब पथराव हुआ तो वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उन्हें सुरक्षा घेरे में दूसरी जगह रखा गया था।

इस हमले को लेकर कांग्रेसियों और अकालियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। अकाली दल के हलका इंचार्ज सत्येंद्र जीत सिंह मंटा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से हुई फायरिंग से उनके तीन वर्कर घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – बजट 2021: बजट के दिल में गांव और किसान -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

वहीं, कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक, हमला पहले अकाली दल की ओर से किया गया है और क्षेत्रीय विधायक रविंद्र सिंह आंवला की दो गाड़ियों पर हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी फाजिल्का हरजीत सिंह ने दोनों गुटों को हटाया और नामांकन पत्रों के भरने का काम शुरू हो गया।

Related Articles

Back to top button