बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज, कहा- रावण के देश में बिकता है सबसे…
मोदी सरकार ने 1 फरवरी को बजट पेश कर दिया है. बजट में स्वास्थ्य, किसान और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की कोशिश की गई है. लेकिन महंगाई पर रोकथाम लगाने के लिए इस बजट में भी कुछ खास नहीं था.
मोदी सरकार ने 1 फरवरी को बजट पेश कर दिया है. बजट में स्वास्थ्य, किसान और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की कोशिश की गई है. लेकिन महंगाई पर रोकथाम लगाने के लिए इस बजट में भी कुछ खास नहीं था. तमाम सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के साथ ही एग्री इन्फ्रां सेस लगाया गया है. ये सेस कृषि क्षेत्र में किसानों को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है. वहीं पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) की लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के बजाय सरकार ने अतिरिक्त सेस का बोझ डाल दिया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर 2. 5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर एग्री इन्फ्रा सेस लगाया गया है.
पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) पर लगने वाले इस सेस के बाद कीमतें बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष हमलावर हो रहा है. इन सबके बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने भी पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) की आसमान छूती कीमतों को लेकर तंज कसा है. स्वामी ने कहा है कि, राम के देश भारत में पेट्रोल 93 रुपये में, सीता के देश नेपाल में 53 रुपये और रावण के देश लंका में 51 रुपये में बिक रहा है.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 2, 2021
यह भी पढ़ें- दिल्ली आईईडी ब्लास्ट: घटनास्थल से पुलिस को मिले अहम सुराग, इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद ने भी…
आपको बता दें कि, पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) की बढ़ती कीमतों के मामले में भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल है जहां पर सबसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की बात करें, तो देश की राजधानी दिल्ली में 86 रुपये के पार है और डीजल 76 रुपये के आसपास बिक रहा है. इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल के दाम सैकड़ा पूरा करने वाले हैं. यहं पर 92.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :