सुल्तानपुर: नवनिर्मित सखी वन स्टाप सेन्टर का लोकार्पण कर सांसद मेनका गांधी ने सामूहिक विवाह में पहुंचकर नवदपंतियों को दिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे आखरी दिन सुल्तानपुर जिला पंचायत निधि से वर्ष 2020-21 में प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का सोमवार के पूर्वान्ह में फीता काटकर लोकार्पण किया।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका संजय गांधी (Maneka Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे आखरी दिन सुल्तानपुर जिला पंचायत निधि से वर्ष 2020-21 में प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का सोमवार के पूर्वान्ह में फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आप सब की आभारी हूँ, आप सब ने सेवा का मौका दिया है। मैं इसी प्रकार सेवा करती रहूंगी। आये हुए सभी पत्रकार बन्धुओं को आश्वस्त किया कि आप सब को किसी भी समय किसी प्रकार की आवश्यकता हो, तो हम आप सब के साथ हैं।
इसके साथ ही उन्होंने 48 लाख 69 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित सखी वन स्टाप सेन्टर पॉचोपीरन निजाम पट्टी सुलतानपुर का लोकार्पण भी सांसद मेनका संजय गांधी (Maneka Gandhi) ने अपने कर कमलों द्वारा किया, जिसमें विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। सांसद एवं विधायक के द्वारा शिलापट का अनावरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें- Budget 2021-22 live : अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान…
सांसद द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि जब वह केन्द्र की सरकार में केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पद पर रहीं, तभी उन्होंने महिलाओं के सम्बन्ध में होने वाली हिंसा, उत्पीड़न एवं उनकी अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में महिलाओं से जानकारी प्राप्त की थी, तो उन्होंने पूरे भारतवर्ष में सखी वन स्टाप सेन्टर की स्थापना की पहल की शुरुआत की गयी। आज प्रत्येक जनपद में सखी वन स्टाप सेन्टर स्थापित हो रहें हैं, जिससे महिलाओं को एक ही छत के नीचे उनको चिकित्सीय सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता अथवा सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी, सहायता वन स्टाप सेन्टर से तत्काल मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई गरीब, बेसहारा, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को तत्काल वन स्टाप सेन्टर पर तैनात कार्मिक उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण करेंगे, जिससे महिलाओं को उसका लाभ मिल सकेगा।
बताते चलें कि इससे पूर्व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा वन स्टाप सेन्टर (भवन) का निरीक्षण कर वहां पर महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी और वहां पर दी जाने वाले सुविधाओं को तत्काल स्थापित करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। डीएम व एसपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वन स्टाप सेन्टर स्थापित होने से महिलाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई गुमशुदा व भूली-बिछड़ी अथवा बेसहारा महिला को उक्त सेन्टर में पांच दिन तक अस्थायी आश्रय भी मिलेगा। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि इस सेन्टर पर जो भी कमियां रह गयीं हैं, उसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाये। वहीं इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने जिला पंचायत प्राँगण में चल रहे सामूहिक विवाह समारोह में पहुँच कर विवाह स्थल का जायजा लिया, जिसमें उनके साथ मंत्री जयप्रताप सिंह उपस्थित रहे और मेनका गांधी जी ने मंच से उतरकर वर वधु को अपने हाथों से गुलाब की पंखुड़ियों को उनसब पर डालकर अपना आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें- योगी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं!, दलित लड़की के अपहरण के बाद हत्या
बताते चले कि इसके पश्चात जब वो जाने लगी तो हमनें उनसे सुल्तानपुर के और विकास की चर्चा करनी चाही तो उन्होंने कहा कि 16 तारीख को फिर आऊंगी, तब बताऊंगी और लोगों की समस्याओं का निदान करते-करते वो वहां से निकल गयी। वहीं जब स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में वार्ता हुई तो वे बोले कि 297 दवाओं की अस्पतालों में सप्लाई, इसमें जीवन रक्षक है या नहीं, मुझे नहीं पता। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का जीवन रक्षक दवाओं की जिला अस्पताल में उपलब्धता पर बड़ा बयान आया है।
उन्होंने कहा कि 297 श्रेणी की दवाएं जिला अस्पतालों में जाती है, इसमें जीवन रक्षक है या नहीं मुझे पता नहीं। तो वहीं जब उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर पूरा देश चिंतित हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनकी कोरोना को लेकर काफ़ी बात हुई है और सरकार ने जो बज़ट दिया है वो बहुत तो नहीं, लेकिन पर्याप्त है। अन्य देशों की अपेक्षा कम हैं, लेकिन फिर भी हम कोरोना की लड़ाई लड़ने को तैयार है और बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने ने भी वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया, जो कि सुल्तानपुर जिला पंचायत सभागार में चल रहा था, जिसमे 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा था। इसमें तीन मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे और उनका निकाह उसी समय उसी प्रांगण में कराया गया, जिसमें सुल्तानपुर की गंगा जमुनी-तहजीब की झलक देखने को मिली, जिसमें विधायक देव मणि, सूर्यभान सिंह, जय प्रताप सिंह शामिल रहे और इन सभी मंत्रियों और विधायकों ने भी फूल बरसाए और सबको अपना आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें- Budget 2021-22 live : नाराज़ किसानों को रिझाने में जुटी सरकार, बजट में हुआ बड़ा ऐलान…
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बबिता तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल,सहायक अभियन्ता पी एन तिवारी, जे ई ऋषभ पटेल एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त स्टाप, वन स्टाप सेन्टर की पुलिस रिपोर्टिं चैकी की प्रभारी जूली सिंह व पुलिस कर्मी स्टाप तथा भाजपा के पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण आदि उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :