योगी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं!, दलित लड़की के अपहरण के बाद हत्या

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जिले में पांच दिन से गायब दलित युवती का शव सोमवार को तालाब में मिला।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जिले में पांच दिन से गायब दलित युवती का शव सोमवार को तालाब में मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि युवती की मां ने चार दिन पहले थाने में गांव के ही दबंग पर युवती को गायब करने व हत्या किये जाने की आशंका को लेकर एफआईआर भी दर्ज करायी थी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के बेलहा गांव का है। गांव की रहने वाली गीता पासवान अपनी बेटी के साथ अकेली रहती थी। गीता के पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। बीती 28 जनवरी को गीता फसल की कटाई के लिए खेत गई हुई थी। वापस लौटी तो देखा घर पर बेटी रिंकी नहीं थी। बहुत खोजबीन करने के बाद युवती की चप्पल तालाब के किनारे मिली।

यह भी पढ़ें- Budget 2021-22 live : अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान…

मां गीता ने 29 जनवरी को कोतवाली देहात में पुलिस (Police) को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव का ही दबंग आशीष सिंह उसकी बेटी को राह चलने नहीं देता था। कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। जब बेटी घर से बाहर निकलती थी तो उस पर अश्लील फब्तियां कसता था।

पीड़ित मा का आरोप है कि जब वो दबंग आशीष सिंह को ऐसा करने से मना करती थी तो वो उसकी बेटी को जान से मारने की घमकी देता था। गीता की तहरीर पर कोतवाली देहात की पुलिस (Police) ने दबंग के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की और आज युवती का शव तालाब में मिला। फिलहाल, पुलिस युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है।

 

Related Articles

Back to top button