औषधीय गुणों से भरपूर गेंदे का फूल आपको दिलाएगा इन सभी स्किन प्रॉब्लम से निजात
अगर आपको फूलों का शौक है तो अब तक तो आपने अपने घर के गमलों में गेंदे के पौधे लगा लिए होंगे. गर्मियों में खिलने वाले गेंदे के फूल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह कई दिनों तक ताजा बना रहता है और इसकी सुगंध भी लंबे वक्त तक बनी रहती है.
देश के कई हिस्सों में गेंदे के फूल की खेती की जाती है. सजावट से लेकर गेंदे के फूल का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है. गेंदे के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दर्द में आराम दिलाने का काम करते हैं. घाव भरने में भी ये कारगर औषधि की तरह प्रभावी है. अगर किसी को अल्सर की समस्या है तो गेंदे के फूल की चाय पीना उसके लिए विशेषतौर पर फायदेमंद रहेगा.
1- तमाम शोध में पाया गया है कि गेंदे के फूल, तने और पत्तियों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर सेल्स को नष्ट करने में मददगार है. इसके अलावा ये ट्यूमर के विकास को रोकता है. ऐसे में इसके फूल, तने और पत्तियों का सुबह शाम काढ़ा बनाकर पीने से काफी राहत मिलती है.
2- दाद, खाज और खुजली, त्वचा के दाग धब्बे दूर करने समेत अन्य स्किन की समस्याओं में भी गेंदे का फूल काफी लाभकारी है. इसके लिए गेंदे के फूल को पीसकर पेस्ट तैयार करें और गेंदे की पत्तियों का रस निकालें और दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें. इस पेस्ट को परेशानी वाली जगह पर लगाएं.
3- बुखार में भी गेंदा का फूल गुणकारी है. इसकी चाय पीने से बुखार, ठंड, कंपकपाहट जैसी परेशानियों में आराम मिलता है.
4- श्वेत प्रदर की समस्या होने पर गेंदे के फूलों के रस का 5 से 10 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से सफेद पानी में लाभ होता है.
5- पथरी की समस्या में भी गेंदे की पत्तियां काफी लाभकारी है. इसके लिए गेंदे के पत्तों का काढ़ा बनाकर सुबह शाम पीने से किडनी की पथरी गल कर कुछ दिनों में बाहर निकल जाती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :