भारत में ही होगा IPL 2021 का आयोजन, इन 6 स्टेडियम की लिस्ट को BCCI ने किया फाइनल
भारत में पिछले साल कोरोना वायरस मामलों के लगातार बढ़ने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आयोजन मजबूरी में यूएई में किया गया था, लेकिन इस साल अब भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार होने के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा।
महाराष्ट्र प्रतियोगिता के पूरे लीग चरण की मेजबानी करेगा। मुंबई के चार स्टेडियम जैसे वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, रिलायंस स्टेडियम (नवी मुंबई) और डीवाई पाटिल स्टेडियम संभवतः पुणे के एमसीए स्टेडियम के साथ आईपीएल 2021 के लीग चरण की मेजबानी कर सकते हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस बात को कह चुके हैं कि वो आईपीएल 2021 का आयोजन हर हालत में भारत में ही करना चाहेंगे। इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट में इस टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान हो गया है।
आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्सुकता है. ‘इनसाइड स्पोर्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबकि आईपीएल 2021 का आयोजन 11 अप्रैल से किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में अंतिम फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल करेगी.
बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज मार्च में खत्म हो जाएगी और इसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन किया जाएगा. इस बीच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक ब्रेक भी मिल जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 5 या 6 जून को खेला जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :