5000mAh बैटरी और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ मार्किट में लांच होगा Samsung Galaxy A72
Samsung इस महीने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A72 4G को लॉन्च कर सकता है। यह फोन बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। आए दिन इससे जुड़ी खबरें आ रही हैं। फोन को BIS और FCC के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच ने कुछ दिन पहले ही सर्टिफाई कर दिया था।
अब इस फोन को ब्राजील की सर्टिफिकेशन वेबसाइट ANATEL पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के बारे में पता चल गया है।
सामने आईं डिटेल्स के मुताबिक Samsung Galaxy A72 स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड प्री-इंस्टॉल्ड One UI 3.0 पर काम करेगा. सैमसंग के इस फोन में इनफिनिटी-O पंच-होल डिजाइन वाला 6.7 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन से लैस होगी.
फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy A72 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 12 मेगापिक्सल का सुपरवाइड लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :