संसद (Parliament) में 1 फरवरी यानी आज देश का आम बजट पेश किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर रही हैं। इस बार वित्त मंत्री बही खाते की बजाय स्वदेशी टैबलेट के जरिए बजट पेश कर रही हैं, जो पूरी तरह से डिजिटल है।
मुश्किल हालात में तैयार किया गया है बजट
वहीं, वित्त मंत्रालय ने एक एप लॉन्च की है, जिसके जरिये संसद के सदस्य और देशवासी बजट दस्तावेजों को देख सकते हैं। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट मुश्किल हालात में तैयार किया गया है।
बता दें कि बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद दोनों ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति से अनुमति ली। फिर संसद भवन में कैबिनेट की बैठक में बजट को पेश करने की मंजूरी दी गई।
आत्मनिर्भर पैकेज जीडीपी का 13 फीसदी: वित्त मंत्री
कोरोना काल में सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज जीडीपी का 13 फीसदी दिया। अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें आत्मनिर्भर भारत पर फोकस करना होगा। कोरोना की 2 वैक्सीन अभी भी देश में मौजूदा है।- वित्त मंत्री
बजट 2021
* कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़
* पिछले बजट से 137 फीसदी ज्यादा का बजट
* स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़
* 602 ब्लाक में क्रिटिकल यूनिट बनेंगी
* प्रदूषण कंट्रोल के लिए कदम उठाएंगे
* पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा
* पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य सेवा शुरू होगी
* 4 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑ वायरोलॉजी का निर्माण किया जाएगा.
* हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट बढ़ाया गया
* मिशन पोषण 2.0 की शुरूआत होगी
* प्रदूषण नियंत्रण पर पूरा जोर होगा
* डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट शुरू करेंगे
* एयर क्लीन के लिए पांच साल में 2 हजार करोड़
* ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की होगी शुरूआत
* पूंजीगत खर्च के लिए 4.39 लाख करोड़
* बंगाल असम तमिलनाडु के लिए रोड का अलग प्लान
* अगले साल 8500 किलोमीटर रोड प्रोजेक्ट
* परिवहन विभाग के लिए 1.18 लाख करोड़
* 3500 किमी लंबी सड़क तमिलनाडु में
* मार्च तक 8 हजार किमी कॉन्ट्रैक्ट
* रोड और इकॉनामी कॉरिडोर पर काम
* भारत मामला प्रोजेक्ट को बढ़ाया जाएगा
* बंगाल में हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 25 हजार करोड़
* भारतमाला में अबतक 3 हजार किमी सड़क
* 6 स्तंभों पर टिका है ये बजट
* पहला- स्वास्थ्य और कल्याण
* मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़
* दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगी
* बिजली क्षेत्र में सुधार की नई सेवा शुरू होगी
* ग्राहक बिजली कंपनी खुद चुनेगा
* रेलवे में मेक इन इंडिया पर जोर होगा
* 2030 से नई रेल योजना का आगाज
* केरल में 11 किमी4 लंबा एनएच वर्क
* कोलकाता सिलीगुड़ी रोड का रिपेयर वर्क
* 110055 करोड़ रेलवे केलिए आवंटित
* बीमा क्षेत्र में एफडीआई अब 74 फीसदी होगा
* वेस्टर्न इस्टर्न प्रंट कॉरिडोर अब जून
* बैंकों के बही खातों के लिए
* डूबे कर्जों पर बनेगी मैनेजमेंट कंपनी
* बीमा कंपनियों पर भारतीयों का ही नियंत्रण
* सौर ऊर्जा कारपोरेशन के लिए 1000 हजार करोड़
* सरकारी बैंकों को 22 हजार करोड़ की मदद
* अगले साल कई पीएसययू का निवेश होगा
* विनिवेश की प्रक्रिया में तेजी होगी
* बिजली से चलने वाली ट्रेनों का विस्तार होगा
कोरोना काल में सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज जीडीपी का 13 फीसदी दिया। अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें आत्मनिर्भर भारत पर फोकस करना होगा। कोरोना की 2 वैक्सीन अभी भी देश में मौजूदा है।- वित्त मंत्री
यह भी पढ़ें- सुलतानपुर : पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस में CMO द्वारा पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर 2021 के अभियान की गई शुरूआत
बजट 2021
* कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़
* पिछले बजट से 137 फीसदी ज्यादा का बजट
* स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़
* 602 ब्लाक में क्रिटिकल यूनिट बनेंगी
* प्रदूषण कंट्रोल के लिए कदम उठाएंगे
* पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा
* पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य सेवा शुरू होगी
* 4 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑ वायरोलॉजी का निर्माण किया जाएगा.
* हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट बढ़ाया गया
* मिशन पोषण 2.0 की शुरूआत होगी
* प्रदूषण नियंत्रण पर पूरा जोर होगा
* डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट शुरू करेंगे
* एयर क्लीन के लिए पांच साल में 2 हजार करोड़
* ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की होगी शुरूआत
* पूंजीगत खर्च के लिए 4.39 लाख करोड़
* बंगाल असम तमिलनाडु के लिए रोड का अलग प्लान
* अगले साल 8500 किलोमीटर रोड प्रोजेक्ट
* परिवहन विभाग के लिए 1.18 लाख करोड़
* 3500 किमी लंबी सड़क तमिलनाडु में
* मार्च तक 8 हजार किमी कॉन्ट्रैक्ट
* रोड और इकॉनामी कॉरिडोर पर काम
* भारत मामला प्रोजेक्ट को बढ़ाया जाएगा
* बंगाल में हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 25 हजार करोड़
* भारतमाला में अबतक 3 हजार किमी सड़क
* 6 स्तंभों पर टिका है ये बजट
* पहला- स्वास्थ्य और कल्याण
* मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़
* दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगी
* बिजली क्षेत्र में सुधार की नई सेवा शुरू होगी
* ग्राहक बिजली कंपनी खुद चुनेगा
* रेलवे में मेक इन इंडिया पर जोर होगा
* 2030 से नई रेल योजना का आगाज
* केरल में 11 किमी4 लंबा एनएच वर्क
* कोलकाता सिलीगुड़ी रोड का रिपेयर वर्क
* 110055 करोड़ रेलवे केलिए आवंटित
* बीमा क्षेत्र में एफडीआई अब 74 फीसदी होगा
* वेस्टर्न इस्टर्न प्रंट कॉरिडोर अब जून
* बैंकों के बही खातों के लिए
* डूबे कर्जों पर बनेगी मैनेजमेंट कंपनी
* बीमा कंपनियों पर भारतीयों का ही नियंत्रण
* सौर ऊर्जा कारपोरेशन के लिए 1000 हजार करोड़
* सरकारी बैंकों को 22 हजार करोड़ की मदद
* अगले साल कई पीएसययू का निवेश होगा
* विनिवेश की प्रक्रिया में तेजी होगी
* बिजली से चलने वाली ट्रेनों का विस्तार होगा