रायबरेली: CM का OSD बनकर एसपी को फोन करने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, फरार साथी पर 25 हजार का ईनाम घोषित
उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) मे कोतवाली पुलिस और एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार (OSD) बनकर एसपी श्लोक कुमार को फोन करने वाले एक डाक्टर को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) मे कोतवाली पुलिस और एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार (OSD) बनकर एसपी श्लोक कुमार को फोन करने वाले एक डाक्टर को गिरफ्तार किया है। रविवार को पकड़े गए आरोपी का साथी फरार है। पुलिस (Police) ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है।
दरअसल, मामला रायबरेली के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह व उनकी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस सफलता में सर्विलांस प्रभारी व स्वाट टीम ने एसपी को धमकाने व उनके लैंड लाइन नंबर पर एक पति-पत्नी विवाद मामले को लेकर अनुचित दबाव बनाने को लेकर कार्रवाई न करने वाले कोतवाली की पुलिस (Police) को हटाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने व जेल भेजने को लेकर एसपी पर रौब गांठ रहा था, जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन तेज होते देख पुलिस ने NH-24 हाईवे को किया बंद
एसपी ने बताया कि मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर फोन करके आरोपी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सलाहकार (OSD) बोल रहा हूं। एक मामले में अनुचित दबाव बनाने की कोशिश की गई। छानबीन में प्रकाश में आया कि डाक्टर सलीम नाम का एक व्यक्ति है, जिसकी बहन की शादी रायबरेली में हुई थी। वो अपनी बहन के प्रकरण में वो अनुचित दबाव बनवाना चाह रहा था। वो और साहिल नाम के उसके एक दोस्त ने मिलकर ये पूरी घटना कारित की।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इस युवती का वीडियो, देखने वालों के उड़े होश !
इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज डॉक्टर सलीम को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि सलीम का साथी अभी फरार है, जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है, इसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :