मुजफ्फरनगर के बाद बागपत में आज बुलाई गई किसानों की महापंचायत, ट्रैक्‍टर-ट्रॉली और डीजे लेकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे अन्नदाता

बागपत। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के बाद बागपत (Baghpat) में किसानों (Farmers) की महापंचायत (Mahapanchayat) आज (रविवार) बुलाई गई है।

बागपतमुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के बाद बागपत (Baghpat) में किसानों (Farmers) की महापंचायत (Mahapanchayat) आज (रविवार) बुलाई गई है। इसके मद्देनजर भारी संख्‍या में किसान कई शहरों से पहुंच रहे हैं। वे अपने साथ ट्रैक्‍टर-ट्रॉली और डीजे लेकर जा रहे हैं। वहीं, किसानों के नेता पंचायत स्‍थल पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि किसानों के उमड़े सैलाब के बीच पंचायत शुरू कर दी गई है।

महापंचायत में किसान ट्रैक्टर ट्रालियां…

बता दें कि तहसील में बुलाई गई सर्वखाप की महापंचायत में किसान (Farmers) ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर पहुंच रहे हैं। पंचायत में भाग लेने वालों की तादाद बढ़ गई है। देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौबीसी खाप चौधरी सुभाष सिंह, चौगामा खाप चौधरी कृषिपाल राणा, पट्टी मेहर थांबा चौधरी ब्रजपाल सिंह, पूर्व विधायक वीरपाल राठी आदि भी पंचायत स्थल पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन तेज होते देख पुलिस ने NH-24 हाईवे को किया बंद

ब्रजपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही पंचायत शुरू होगी, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि 27 जनवरी को पुलिस ने जो धरना समाप्त कराया था, उसे दोबारा शुरू किया जाए या नहीं।

पंचायत स्थल पर नहीं लगा टेंट

तहसील में होने वाली महापंचायत में मंच ट्रैक्‍टर ट्रॉलियों का बनाया गया है, जिस पर टेंट नहीं लगा है। बताया जाता है कि शहर में टेंट वालों ने भी धरने के लिए टेंट देने से हाथ पीछे खींच लिए हैं। चूंकि, पहले धरनास्थल पर जिसने टेंट दिया था, उस पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया था।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर: नरेश टिकैत ने इंटरनेट बंद होने पर ट्वीट कर कही बड़ी बात, लिखा- सरकार का वहम…

ट्रैक्टरों पर लगे हैं डीजे

महापंचायत में आने वाले कई ट्रैक्टरों पर डीजे लगे हुए हैं, जिन पर डीजे लगे हुए हैं और उन पर देशभक्ति के गीत बजाए जा रहे हैं। किसानों (Farmers) में कृषि कानूनों को लेकर गुस्सा है और वे तीनों कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं। किसान एकता के नारे भी लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button