दूसरी एंजियोप्लास्टी के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, सामने आई तस्वीर
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज कोलकता के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. 27 जनवरी को उन्हें अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 29 जनवरी को उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी हुई थी. जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. अश्विन मेहता समेत डॉक्टरों की एक टीम ने गांगुली (48) की बृहस्पतिवार को एंजियोप्लास्टी की.
हाल ही में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी. गांगुली की इस साल के शुरुआत में दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. उनकी धमनी में अवरोध दूर करने के लिए एंजियोप्लास्टी की गई थी. पहली बार एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली काफी स्वस्थ्य नजर आए थे और उन्होंने आईपीएल की तैयारियों का जायजा भी लियाएंजियोप्लास्टी की गई थी. पहली बार एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली काफी स्वस्थ्य नजर आए थे
सौरव गांगुली को इस महीने की शुरुआत में 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. यह एंजियोप्लास्टी कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में की गई थी. 27 जनवरी को सौरव गांगुली की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह यहां क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किए गए थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :