लखनऊ : नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष माo ह्रदय नारायण दीक्षित को पत्र लिखकर माo आजम खां एवं उनके परिवार को रिहा करने की मांग की

लखनऊ : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने आज विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय आजम खान उनकी पत्नी श्रीमती तजीन फातिमा, विधायक एवं पुत्र श्री अब्दुल्ला आजम खान, पूर्व विधायक सहित जिला कारागार सीतापुर में निरुद्ध है मोहम्मद आजम खान 9 बार विधानसभा में सदस्य है कई बार मंत्री रहे, उनकी पत्नी श्रीमती तजीन फातिमा विधानसभा में सदस्य हैं पूर्व में राज्यसभा सदस्यरही है, पुत्र श्री अब्दुल्ला आजम खां पूर्व विधायक हैं.

मोहम्मद आजम खान व उनकी पत्नी दोनों की तबीयत बहुत खराब चल रही है. पत्नी श्रीमती तंजीन फातिमा का कुल्ले का ऑपरेशन हुआ था. अव्यवस्था के चलते उसमें पस आ गया.

यही नहीं हाल ही में बाथरूम में फिसल जाने से उनके हाथ की हड्डी भी टूट गई है. जिस पर सीतापुर अस्पताल में प्लास्टर हुआ है. जिससे काफी तकलीफ में है. यह बीमार एवं वृद्ध है जिसके चलते जेल में रहते इनको करोना से काफी खतरा है.

श्रीमती तंजीन फातिमा जी विधानसभा की सदस्या हैं और आप हम सभी सदस्यों के संरक्षक हैं. करोना महामारी के चलते प्रदेश में लगभग हर जनपद के जेलो से कैदी रिहा भी किए गए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव ने इलेक्ट्रानिक /प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान मोहम्मद आजम खान एवं उनके परिवार की रिहाई के लिए आक्रष्ट किया है तथा मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मोहम्मद आजम खां एवं उनके परिवार को यथाशीघ्र रिहा करने हेतु अनुरोध किया गया था

परन्तु अभी तक रिहाई नहीं हो सकी है !इस समय इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र महीने रमजान चल रहा है जिसमे मुसलमान लोग बिना -पानी के रोजा रखते हैं और शिद्दत से अपने इष्ट देव अल्लाह की इबादत करते हैं.
आपसे आग्रह है कि कृपया मोहम्मद आजम खान एवं परिवार के स्वास्थ्य कारणों एवं इस पवित्र रमजान महीने में ईद को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से उनकी शीघ्र रिहाई के आदेश कराने हेतु अनुरोध करने की कृपा करें.

Related Articles

Back to top button