कार चलाते वक्त इन टिप्स की मदद से आप भी कर सकते हैं सेफ ड्राइविंग व बढ़ेगी कार की माइलेज

बहुत सारे लोग कार चलाना सीखने से पहले उसकी प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग लेते हैं, जो कि एक सही तरीका है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो घर में किसी से या ड्राइविंग सीख लेते हैं या फिर किसी मित्र से ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले लेते हैं।

कार सर्विस समय पर कराएं- आप हमेशा ही अपनी कार की सर्विस को डिले करते है. तो हम आपको बता दें कार की सर्विस जितनी डिले होती जाती है उसका मालेज उतना ही ज्यादा घटता जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी कार के मालेज को बेहतर रखना चाहते है. तो निश्चित समय पर अपनी कार की सर्विस जरूर कराएं.

सभी टायर में हवा का प्रेशर ठीक रखें- यदि आप के कार के टायरों में हवा का प्रेशन कम रहता है. तो आपकी कार के इंजन का ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपकी कार का इंजन ज्यादा फ़्यूल यूज करता है और आपकी कार का मालेज औसतन घट जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी कार के मालेज को औसत से बेहतर रखना चाहते हैं. तो आपको कार के चारों टायर में हवा का प्रेशन ठीक रखना चाहिए.

कभी न करें ये गलती: कार चलाते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि सड़क पर जो सफेद रंग की पट्टियां दी हुई हैं। कार हमेशा उनके बीच में ही चले। क्योंकि इसके बाहर कार चलाने से गाड़ी सड़क किनारे पड़े किसी भी ऑब्जेक्ट से टकरा सकती है। जिससे कार को या आपको नुकसान पहुंच सकता है। वाहन चलाते वक्त हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए जिससे आप सुरक्षित ड्राइविंग कर सकें।

Related Articles

Back to top button