झाँसी: क्षेत्र रत्न से सम्मानित हुई ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं

156 प्रतिभाशाली युवाओं व उनके माता पिता को क्षेत्ररत्न प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । आसपास के गांवों से आये 100 से अधिक लोक कलाकारों का भी सम्मान किया गया

झांसी जनपद में बबीना ब्लॉक के राजापुर गांव में क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के सभी ऐसे प्रतिभाशाली (Talents) युवाओं का सम्मान किया गया जो बर्ष2010 से 2020 तक विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित होकर अपने क्षेत्र ,गांव,तथा माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।

100 से अधिक लोक कलाकारों का भी सम्मान

इस अवसर पर आयोजित बालक बालिकाओं की दौड़ के विजेता प्रियंका अहिरवार बमेर तथा प्रदीप राजपूत को संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि बनाया गया । साथ ही 156 प्रतिभाशाली युवाओं व उनके माता पिता को क्षेत्ररत्न प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । आसपास के गांवों से आये 100 से अधिक लोक कलाकारों का भी सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें – झाँसी: पति गया था घर से बाहर, किरायेदार ने तमंचे की नोंक पर कर डाला ‘घिनौना काम’ और फिर ….

क्षेत्रीय ग्रामों में पदस्थ सभी ए एन एम ,डॉक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुओं का भी उनके योगदान को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय ग्राम प्रधान के रूप में प्रीतम प्रधान खैरा को तथा डेयरी के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम बढ़ाने वाले दुग्ध व्यवसायी भज्जू यादव बरुआ पूरा का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को क्षेत्रीय युवा और मार्गदर्शन कम्पटीशन क्लास के संचालक गजेंद्,,इनकम टैक्स इंस्पेक्टर अनिल यादव, यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ग्राम कोटी निवासी मिथुन राजपूत, डॉ धर्मेंद्र वर्मा, जितेन्द्र अमरपुर आदि ने भी सम्बोधित किया ।

ये भी पढ़ें – बिना जुर्म किये काटी पांच साल की सजा, पढ़िए पति-पत्नी और परिवार की बेहद भावुक कहानी

शिक्षा के भी अच्छे साधन नहीं हैं

कार्यक्रम के आयोजक और क्षेत्रीय समाज सेवी संजीव यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कराने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ इस क्षेत्र के युवाओं को सरकारी नोकरी तथा विभिन्न व्यवसायों की तरफ आकर्षित करना है । उन्होंने कहा हमारे राजापुर-बैदौरा क्षेत्र में कोई उधोग धंधा नहीं है। शिक्षा के भी अच्छे साधन नहीं हैं ।

मुख्य व्यवसाय खेती किसानी या पशुपालन है जो पानी की कमी के कारण बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसलिए यहां के युवाओं को अब सारी बातें छोड़कर पढ़ाई की तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि इन 10 ग्राम सभाओं की आवादी लगभग 90 हजार है लेकिन यहां नियमित सरकारी सेवा वाले लोगों की संख्या महज 156 है।

जो बेहद चिंता जनक है। हमें जागना होगा। हमे पढ़ाई लिखाई की ओर अपने बच्चो को मोड़ना होगा। उनका मार्गदर्शन करना होगा । तभी क्षेत्र का विकास सम्भव है।कार्यक्रम में क्षेत्रीय गणमान्य जनों के अलावा हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ वीरेश समेले ने किया। आभार दीपक विश्वकर्मा ने व्यक्त किया।

रिपोर्टर-मदन यादव

Related Articles

Back to top button