हरियाणा से मुज़फ्फरनगर हो रही शराब की तस्करी! अवैध तमंचा समेत पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
पुलिस ने एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक कार और हरियाणा से तस्करी कर लाई गई बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी...
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की चरथावल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्करों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक कार और हरियाणा से तस्करी कर लाई गई बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है।
आपको बता दें कि आने वाले पंचायत चुनाव और प्रधानी चुनावों को लेकर मुज़फ्फरनगर (muzaffarnagar) एसएसपी अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) द्वारा जनपद में अवैध शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते शुक्रवार की देर चरथावल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरालसी चौकी पर चेकिंग अभियान के दौरान ऑल्टो कार सवार दो शराब तस्कर राजदीप और अमित निवासीगण हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 10 पेटी देशी और 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ-साथ एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक चाकू और एक ऑल्टो कार भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें- जानिये बजट सत्र में किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने क्या कहा…!
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेजकर अब पुलिस इन तस्करों के गैंग और इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :