जानिये कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लाल किले की घटना पर क्या कहा…!

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली (Delhi) में किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा के बीच लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराए जाने की घटना पर कांग्रेस (Congress) नेता ने बड़ा बयान दिया है।

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन दिल्ली (Delhi) में किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा के बीच लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराए जाने की घटना पर कांग्रेस (Congress) नेता ने बड़ा बयान दिया है। किसानों के आंदोलन को तोड़ने के लिए उन्होंने कई षड्यंत्र रचे जाने की भी बात कही है।

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराए जाने की घटना पर कहा कि बिना इजाजत के कोई लाल किले में नहीं पहुंच सकता। वे लोग सीधा लाल किला चले गए और वो लोग खुद कह रहे हैं कि हमें किसी ने नहीं रोका। आगे उन्होंने कहा कि आंदोलन को तोड़ने के लिए कई षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे RLD नेता जयंत चौधरी, बोले- सरकार को लगता है कि वे किसानों को कुचल देंगे, लेकिन…

वहीं, गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर किसानों के आंदोलन की हलचल तेज होते देखकर दिल्ली पुलिस ने एनएच-24 की दोनों सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले इलाके में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दिया गया था। बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंखों में आंसू देखकर किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि,

‘गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर इंटरनेट बंद कर दिया है सरकार ने , उन्हें लगता है कि इससे आंदोलन को वो कमजोर कर देंगे तो ये उनका वहम है। किसानों की आवाज़ को कुचलने के वो जितना प्रयास करेंगे ये आंदोलन उतना बड़ा होता जाएगा।’

यह भी पढ़ें- जानिये बजट सत्र में किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने क्या कहा…!

कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर आंदोन एक बार फिर से तेज हो गया है। राकेश टिकैत के ऐलान के बाद आंदोलन ने रफ्तार पकड़ ली है। गाजीपुर बॉर्डर इलाके में इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है। इंटरनेट पर रोक लगाए जाने के बाद किसानों का कहना है कि, उनकी बात लोगों तक न पहुंचे इसलिए इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा है कि, सरकार इंटरनेट सेवा फिर से बहाल करे।

Related Articles

Back to top button