गाजीपुर बॉर्डर: नरेश टिकैत ने इंटरनेट बंद होने पर ट्वीट कर कही बड़ी बात, लिखा- सरकार का वहम…
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंखों में आंसू देखकर किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा है. इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ट्वीट किया है.
गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर किसानों के आंदोलन की हलचल तेज होते देखकर दिल्ली पुलिस ने एनएच-24 की दोनों सड़कों को ब्लॉक कर दिया है. इससे पहले इलाके में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दिया गया था. बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंखों में आंसू देखकर किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा है. इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि,
‘गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर इंटरनेट बंद कर दिया है सरकार ने , उन्हें लगता है कि इससे आंदोलन को वो कमजोर कर देंगे तो ये उनका वहम है। किसानों की आवाज़ को कुचलने के वो जितना प्रयास करेंगे ये आंदोलन उतना बड़ा होता जाएगा।’
गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट बंद कर दिया है सरकार ने , उन्हें लगता है कि इससे आंदोलन को वो कमजोर कर देंगे तो ये उनका वहम है । किसानों की आवाज़ को कुचलने के वो जितना प्रयास करेंगे ये आंदोलन उतना बड़ा होता जाएगा।
— Naresh Tikait (@NareshTikait_) January 30, 2021
कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर आंदोन एक बार फिर से तेज हो गया है. राकेश टिकैत के ऐलान के बाद आंदोलन ने रफ्तार पकड़ ली है. गाजीपुर बॉर्डर इलाके में इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है. इंटरनेट पर रोक लगाए जाने के बाद किसानों का कहना है कि, उनकी बात लोगों तक न पहुंचे इसलिए इंटरनेट पर रोक लगाई गई है. किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा है कि, सरकार इंटरनेट सेवा फिर से बहाल करे.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन तेज होते देख पुलिस ने NH-24 हाईवे को किया बंद
वहीं किसानों के ट्रैक्टर मार्च के बाद अब कांग्रेस ने झारखंड में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. कांग्रेस की तरफ से ये रैली देवघर के शहीद चौक से कारगिल चौक तक के लिए निकलेगी. इस रैली का नेतृत्व कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और राज्य कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे. रैली में कांग्रेस प्रमुख रामेश्वर ओरान और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली आईईडी विस्फोट: ईरान से जुड़ रहे तार, लेटर में कहा ये तो ‘ट्रेलर’ था
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :