मूंछे हो तो ‘हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला’ जैसी हो वरना न ……

हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला के लिए ये बहुत आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत और देखभाल की। हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला को हर दिन तैयार होने में पन्द्रह से बीस मिनट समय मूछों को संवारने में लगता है।

आपने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म शराबी का डायलॉग “मूंछे हो तो नत्थू लाल जैसी हो वरना न हो”  जरूर सुना होगा। अमिताभ का यह डायलॉग खूब चला था। आज हम आपको रीयल लाइफ नत्थू लाल मतलब हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला (head constable CB Shukla) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर यह डायलॉग खूब फबता है। 

उनकी मूंछो से आकर्षित होकर लोग खूब क्लिक कराते हैं सेल्फी

हम बात कर रहें है उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला (head constable CB Shukla) के बारे में। जो अपनी मूंछो की वजह से हजारों की भीड़ में भी एक दम अलग-थलग नज़र आते हैं। जब कोई उनकी  मूंछो की तारीफ करता है तो वो भी अपनी मूंछो पर ताव देते ही गर्व महसूस करते हैं। लोग उनके साथ सेल्फी भी खूब क्लिक करतें हैं।

जब हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला को कटवानी पड़ी थी अपनी मूछें

पुलिस में भर्ती होने के बाद ही उन्हें मूछें रखने का शौक था। हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला (head constable CB Shukla)  को बहुत दुःख हुआ था जब उन्हें अपनी मूंछे कटवानी करनी पड़ी थी। दरअसल, चार साल पहले उन्हें अपने पिता के निधन हो गया था।  इसके बाद अपनी मूंछो को कटवाना पड़ा था। हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला ने दोबारा से मूछें रख लीं।

ये भी पढ़ें – कौशांबी: पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, दरोगा घायल

आसान नहीं हैं इतनी सुन्दर मूंछे रखना

हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला (head constable CB Shukla)  के लिए ये बहुत आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत और देखभाल की। हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला को हर दिन तैयार होने में पन्द्रह से बीस मिनट समय मूछों को संवारने में लगता है।

मूंछो को सेट कराने के लिया रखा है खास नाईं

हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला (head constable CB Shukla)  की खास मूंछो के लिए उन्होंने के खास नाईं रखा है। हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला  इसी खास नाईं  से ही  कटिंग और सेटिंग कराते हैं। अब उन्हें उनकी मूंछो से ही पहचाना जाता है। उनके साथी पुलिसकर्मियों और आला अधिकारियों द्वारा जहां उन्हें मूछों को लेकर प्रोत्साहन और शाबासी दी जाती है।

हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला (head constable CB Shukla) को प्रतापगढ़ जिले में तैनाती के दौरान पहले उन्हें मूछों को संवारने के लिए हर महीने सौ रुपये प्रोत्साहन भत्ता मिलता था, जो बाद में बढ़कर दो सौ रुपये कर दिया गया था। लेकिन उन्हें मलाल है कि कौशाम्बी जिले में तैनाती के बाद अब उन्हें प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिल रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button