भदोही: कमिश्नर ने शहर का पैदल भ्रमण कर अधिकारियों को लगाई फटकार
भदोही जनपद में कमिश्नर और जनपद के नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा (Yogeshwar Ram Mishra) के द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों और शहर के कई इलाकों में पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया है।
भदोही जनपद में कमिश्नर और जनपद के नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा (Yogeshwar Ram Mishra) के द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों और शहर के कई इलाकों में पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया है। इस मौके पर जिन जगहों पर कमियां मिली है, उसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा (Yogeshwar Ram Mishra) भदोही जनपद के दौरे पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने भदोही शहर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया है। भदोही कोतवाली में बन रही बैरक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निर्माण में जो भी मैटेरियल लगाए जाए, वह सही क्वालिटी का हो।
यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BKU नेता राकेश टिकैत से की बातचीत, बोले- किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी
इसके अलावा अधिशासी अभियंता नहर विभाग कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान खुली नालियों को देखकर उन्होंने (Yogeshwar Ram Mishra) नाराजगी जताई और जल्द ही नालियों को ढकने का निर्देश दिया है।
साथ ही उन्होंने (Yogeshwar Ram Mishra) कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर एवं जीपीएफ पासबुक, सर्विस बुक के सही ढंग से कंप्लीट ना होने पर लेखाकार को कड़ी फटकार लगाई एवं लेजर पासबुक भी अपडेट करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें : हाय गर्मी गाने पर डांस कर Nora Fatehi ने लगाई आग, फिर पूछा- क्यों गर्मी बढ़ गई ना ?
भदोही शहर के कई इलाकों में अधिकारियों के साथ कमिश्नर ने पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया है। इस मौके पर कई क्षेत्रों में विद्युत तार खम्बों पर लटकते मिले, जिनको सही करने के निर्देश दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :