बुलंदशहर : परिवहन मंत्री ने खेल का मैदान और ओपन जिम का किया लोकार्पण

यूपी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुलंदशहर पहुंचकर अनूपशहर में ज़िला खनिज फाउंडेशन न्याय निधि के अंतर्गत गंगा निवाड़ी खादर, निवाड़ी बांगर, रामघाट बांगर व मवई में निर्मित खेल का मैदान और ओपन जिम का लोकार्पण किया।

यूपी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुलंदशहर पहुंचकर अनूपशहर में ज़िला खनिज फाउंडेशन न्याय निधि के अंतर्गत गंगा निवाड़ी खादर, निवाड़ी बांगर, रामघाट बांगर व मवई में निर्मित खेल का मैदान और ओपन जिम का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर उठ रहे हैं सवाल, अब एक और संगठन ने समाप्त किया धरना

अशोक कटारिया ने बताया कि बच्चों खेलकूद कर फिट रहें तथा खेलों के माध्यम से आगे चलकर देश का नाम रौशन करें, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकल्पबद्ध हैं। इतना ही नहीं युवाओं को संबोधित करते हुए अशोक ने कहा कि पहला सुख है निरोगी काया है, जिसके लिए खेलकूद ज़रूरी है। बता दें कि कुल 43 लाख 81 हज़ार लागत से यहां खेल मैदान और ओपन जिम तैयार किया जाना है, जिससे क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके। इसको लेकर क्षेत्र के युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

REPORT: ZISHAN ALI

Related Articles

Back to top button