महोबा: सवालों के कटघरे में सेल्स टैक्स की कार्यवाही…
महोबा जनपद की कबरई मंडी का है। जहां कुछ दिनों पूर्व टैक्स चोरी के मामले पर कार्यवाही करते हुए सैल्स टैक्स विभाग द्वारा 02 क्रेशरों को सीज कर दिया गया था। इसके बाउजूद भी न्यू कुमार ग्रेनाइट द्वारा लगातार प्लांट का संचालन किया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सैल्स टैक्स (Sales tax) की कार्यवाही महज खानापूर्ति तक सिमट कर रह गयी है। जनपद में संचालित क्रेशर को वाणिज्य कर विभाग द्वारा सीज करने के बाउजूद भी स्टोन क्रेशर के लगातार संचालित होने से विभाग की कार्यवाही सवालिया निशांन लगते नजर आ रहें हैं।
क्रेसर प्लांट चोरी छिपे संचालित किए जा रहा था
आपको बता दें की महज चंद दिनों पूर्व सैल्स टैक्स (Sales tax)विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में 02 स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया गया था। कार्यवाही के बाउजूद भी क्रेशर संचालक द्वारा लगातार क्रेसर प्लांट चोरी छिपे संचालित किए जा रहा था ।
मामला महोबा जनपद की कबरई मंडी का है। जहां कुछ दिनों पूर्व टैक्स (Sales tax) चोरी के मामले पर कार्यवाही करते हुए सैल्स टैक्स (Sales tax) विभाग द्वारा 02 क्रेशरों को सीज कर दिया गया था। इसके बाउजूद भी न्यू कुमार ग्रेनाइट द्वारा लगातार प्लांट का संचालन किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें – नशे में धुत गांव के युवकों ने ‘नाबालिक दलित किशोरी’ के साथ किया ‘सामूहिक दुष्कर्म’
न्यू कुमार क्रेशर प्लांट पर दोबारा पहुचकर सैल्स विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की है। वहीं मीडिया ने जब इस प्रकरण पर सवाल करने चाहे तो विभाग की टीम कैमरे के सामने बोलने से कतराती रही।
विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर ही सवालिया निशान
टैक्स (Sales tax) चोरी जैसे गंभीर मामले के बाउजूद भी न तो अभी तक विभाग के किसी जिम्मेदार ने दोबारा कार्यवाही किए जाने की बात कही है और न ही कोई ठोस कदम अभी तक उठाया गया है। जिसके चलते विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर ही सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है।
रिपोर्टर – रितुराज राजावत
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :