दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर की हाई लेवल बैठक जारी, अब…
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हो रही है.
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हो रही है. इस बैठक में स्पेशल सीपी. इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक भी मौजूद हैं, जिसमें ताजा स्थिति पर मंथन हो रहा है.
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. यहां गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी को करीब दस कंपनियां तैनात हैं. गाजियाबाद पुलिस के भी बड़े अफसर यहां मौजूद हैं.
वहीं, दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा दिखाई देने लगा है. सिंघु बॉर्डर पर आसपास के गांवों के लोग आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि, हाईवे को जल्द खाली किया जाए. क्योंकि जिस तरह से लालकिले पर तिरंगे का अपमान हुआ है, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंदू सेना संगठन समेत ग्रामीणों ने किसानों (Farmers) से हाईवे खाली करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें – Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें कौन-कौन है शामिल?
दिल्ली पुलिस गुरुवार दोपहर को गाजीपुर बॉर्डर पहुंची, यहां पर पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस थमाया. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कई नेताओं को लुक आउट नोटिस जारी कर रही है. राकेश टिकैत का कहना है कि वो जल्द ही पुलिस को नोटिस का जवाब देंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन ने आज माहौल खराब कर दिया है. लाइट बंद कर दी. डर का माहौल बनाया जा रहा है. इसलिए हम लोग यहां रात में जाग रहे हैं.प्रशासन चाहता है कि हमारा आंदोलन खत्म हो जाए. टिकैत ने दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर कहा कि जब आंदोलन कर रहे है, तब मामला दर्ज किया जाएगा. बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा अगर दिल्ली पुलिस जांच में शामिल होने के लिए बुलाती है तो जरूर जाएंगे. कुछ किसान (farmer) संगठनों के आंदोलन से पीछे हटने की बात पर उन्होंने कहा कि, गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली कटते ही वो लोग गायब हो गए.
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: अब यूपी में नहीं दिखाई देगा ‘सरकारी ठेका’, योगी सरकार ने जारी किया आदेश
दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड (tractor parade) के दौरान हिंसा में घायल होने वाले पुलिस कर्मियों से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. उन्होंने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती जवानों से मिलकर हालचाल जाना. हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली (delhi) में लालकिले पर 26 जनवरी को हिंसा के दौरान धार्मिक झंडा फहराने वाले युवक की पहचान हो गई है. युवक तरनतारन का रहने वाला है. युवक का नाम जुगराज है. जुगराज की पहचान उसके ही रिश्तेदारों ने वीडियो जारी करके किया है. युवक की पहचान होने के बाद उसका परिवार घर छोड़कर चला गया है. आरोपी युवक के खालिस्तानी संगठन से संबंध होने के आरोप भी लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लालकिले पर झंडा फहराने वाले युवक की हुई पहचान, डर की वजह से परिवार ने उठाया ये कदम…
आपको बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों (Farmers) की तरफ से दिल्ली (delhi) में निकाली गई ट्रैक्टर परेड (tractor parade) में अचानक से हिंसा भड़क गई और उपद्रवियों ने लालकिले पर पहुंचकर वहां पर तिरंगा हटाकर निशान साहब का झंडा फहरा दिया. इसके साथ ही लालकिले में जमकर तोड़फोड़ की गई.
इस घटना के बाद पुलिस लगातार परेड (tractor parade) में हिंसा करने वालों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं झंडा फहराने वाले शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो युवक दिखाई दे रहा है उसका नाम जुगराज बताया जा रहा है जो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला बताया जा रहा है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :