गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात की गई पैरामिलिट्री, किसानों का धरना…
दिल्ली हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की करीब 10 कंपनियां मौके पर तैनात कर दी गई है.
दिल्ली (delhi) हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की करीब 10 कंपनियां मौके पर तैनात कर दी गई है. इसके साथ ही गाजियाबाद पुलिस के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद हैं. किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने सरकार पर निशाना साधा है. हार्दिक पटेल ने कहा कि, सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए. जब निर्भया मामले में जनाक्रोश दिखाई दिया तो पूरे देश ने उसका समर्थन किया फिर अब किसानों का गुस्सा हुड़दंग कैसे हो गया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अब किसान (farmer) आंदोलन को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा दिखाई देने लगा है. सिंघु बॉर्डर पर आसपास के गांवों के लोग आंदोलन कर रहे किसानों (farmer) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि, हाईवे को जल्द खाली किया जाए. क्योंकि जिस तरह से लालकिले पर तिरंगे का अपमान हुआ है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंदू सेना संगठन समेत ग्रामीणों ने किसानों (farmer) से हाईवे खाली करने की मांग की है.
दिल्ली (delhi) पुलिस गुरुवार दोपहर को गाजीपुर बॉर्डर पहुंची, यहां पर पुलिस ने किसान (farmer) नेता राकेश टिकैत को नोटिस थमाया. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली (delhi) पुलिस कई नेताओं को लुक आउट नोटिस जारी कर रही है. राकेश टिकैत का कहना है कि वो जल्द ही पुलिस को नोटिस का जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, उठाई ये मांग…
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन ने आज माहौल खराब कर दिया है. लाइट बंद कर दी. डर का माहौल बनाया जा रहा है. इसलिए हम लोग यहां रात में जाग रहे हैं.प्रशासन चाहता है कि हमारा आंदोलन खत्म हो जाए. टिकैत ने दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर कहा कि जब आंदोलन कर रहे है, तब मामला दर्ज किया जाएगा. बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा अगर दिल्ली पुलिस जांच में शामिल होने के लिए बुलाती है तो जरूर जाएंगे. कुछ किसान (farmer) संगठनों के आंदोलन से पीछे हटने की बात पर उन्होंने कहा कि, गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली कटते ही वो लोग गायब हो गए.
दिल्ली (delhi) में हुई ट्रैक्टर परेड (tractor parade) के दौरान हिंसा में घायल होने वाले पुलिस कर्मियों से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. उन्होंने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती जवानों से मिलकर हालचाल जाना. हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली (delhi) में लालकिले पर 26 जनवरी को हिंसा के दौरान धार्मिक झंडा फहराने वाले युवक की पहचान हो गई है. युवक तरनतारन का रहने वाला है. युवक का नाम जुगराज है. जुगराज की पहचान उसके ही रिश्तेदारों ने वीडियो जारी करके किया है. युवक की पहचान होने के बाद उसका परिवार घर छोड़कर चला गया है. आरोपी युवक के खालिस्तानी संगठन से संबंध होने के आरोप भी लग रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :