अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के मुरीद हुए टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच, तारीफ में कह डाली ये बड़ी बात…

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब इंग्लैंड से घरेलू मैदान में लोहा लेने के लिए चेन्नई के होटल में क्वारंटाइन हैं। ऐसे में बिना कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने पर चारों तरफ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने खूब सुर्खियाँ बटोरी। जबकि कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार साल 2019 में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी।

भरत अरुण ने कहा कि गेंदबाज रणनीति के अनुसार चलने में नाकाम रहने पर भी रहाणे से डरते नहीं हैं जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली की ऊर्जा को कई बार गलती से उनका गुस्सा मान दिया जाता है.

कोहली के ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने के बाद भारत ने रहाणे की अगुवाई में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर श्रृंखला जीती थी. अरुण ने कहा, ”जब अजिंक्य की बात आती है तो वह बेहद शांत इंसान हैं. रहाणे बाहर से बेहद नरम दिख सकते हैं लेकिन अंदर से वह बेहद मजबूत हैं.”

गेंदबाजी कोच ने रहाणे को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने वाला कप्तान बताया है. उन्होंने कहा, ”वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और शांत दिखते हैं. अगर गेंदबाज गलती भी करता है तो वे कप्तान से नहीं डरते. वह जानते हैं कि कप्तान उसका समर्थन करेगा.”

Related Articles

Back to top button