फरवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार…

उत्तर प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होना प्रस्तावित है। फरवरी के पहले हफ्ते में ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।

उत्तर प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होना प्रस्तावित है। फरवरी के पहले हफ्ते में ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि योगी कैबिनेट से कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो वहीं कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें – सपा प्रमुख से मिलकर बोले धर्मगुरू- अखिलेश यादव बेदाग हैं, अपनी सरकार में उन्होंने…

 

यही वजह है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस मुलाक़ात में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों के नाम पर मुहर लग सकती है। मौजूदा मंत्रिमंडल में शामिल कुछ लोगों को मंत्री पद से हटाकर संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। मंत्रीमंडल विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल को लेकर चर्चा भी की थी। कहा जा रहा है कि एमएलसी चुनाव सम्पन्न हो चुका है। लिहाजा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर जातीय व क्षेत्रीय समीकरण साधने की तैयारी है। इतना ही नहीं मंत्रीमंडल से कुछ मंत्रियों को हटाकर संगठन में भेजने की तैयारी है ताकि पंचायत चुनाव और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी समीकरणों को दुरुस्त किया जा सके।

Related Articles

Back to top button