कृषि कानूनों को लेकर बोले राहुल गांधी- किसान विधेयक समझते नहीं है, अगर समझ गए तो देश में आग लग जाएगी

कांग्रेस (Congress) सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) के दौरे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस (Congress) सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) के दौरे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी वायनाड में कई कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी का शासन दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद करने का एक सबक है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आप आज देश की स्थिति को जानते हैं, हर किसी के लिए यह स्पष्ट है कि क्या चल रहा है। भारत 2-3 बड़े व्यापारियों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है। आज हर एक उद्योग पर 3-4 लोगों का एकाधिकार है।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें कौन-कौन है शामिल?

केंद्र सरकार के नए तीनों कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘सच्चाई यह है कि अधिकांश किसान, विधेयक के विवरण को नहीं समझते हैं, अगर उन्होंने वह समझ गए तो पूरे देश में आंदोलन होगा, देश में आग लग जाएगी।’

केंद्र सरकार से कृषि कानूनों का वापस लेने की अपील

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों का वापस लेने की अपील की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक वक्तव्य ट्वीट करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

ये भी पढ़ें – दिल्ली हिंसा: दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा के खिलाफ FIR दर्ज, भेजा गया नोटिस, लटकी गिरफ्तारी की तलवार!

मोदी सरकार से राहुल गांधी की अपील…

उन्होंने महात्मा गांधी के ‘विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं’ वक्तव्य को ट्वीट किया। उन्होंने आगे लिखा कि एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी कानून वापस लिए जाएं।’

Related Articles

Back to top button