बलिया : दीशा की बैठक में सांसद और विधायक आपस में भिड़े
विकास योजनाओं को गति देने व रूपरेखा तय करने के लिए को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक में बैरिया विधायक व बलिया सांसद आमने-सामने हो गए।
विकास योजनाओं को गति देने व रूपरेखा तय करने के लिए को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक में बैरिया विधायक व बलिया सांसद आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच जमकर झड़प भी हो गई। विधायक बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये। हंगामा के कारण मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल पहले ही बैठक छोड़कर चले गए।
ये भी पढ़ें – सपा प्रमुख से मिलकर बोले धर्मगुरू- अखिलेश यादव बेदाग हैं, अपनी सरकार में उन्होंने…
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को दिशा की बैठक में बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बीच समर्थकों को बैठाने के लिए तीखीं नोकझोंक हो गई। मामला बिगड़ा देख जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने लोगों को समझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद ही बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह तमतमाए चेहरे के साथ बैठक बहिष्कार का एलान करते हुए बाहर निकल गये। विधायक ने सांसद मस्त पर मनमानी का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने विधायक सुरेंद्र सिंह पर अराजकता फैलाने और बैठक में अधिकारियों पर दबाव बनाकर गलत कार्य कराने का आरोप लगाया। विधायक द्वारा बैठक का बहिष्कार करने को ड्रामा बताया। सांसद ने कहा कि बैठक न हो इसके लिए विधायक द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि विधायक मुझे नहीं समझा सकते कि दिशा के बैठक की अध्यक्षता कैसे करनी है।
Report -S.Asif Hussain zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :