स्ट्रीट स्टाइल स्प्रिंग रोल घर में बनाने के लिए यहाँ देखें इसकी विधि
स्प्रिंग रोल -बनाने के लिए सामग्री
पैनकेक बनाने के लिए:
-1/2 कप मैदा
-1 अंडा
-1/4 टी स्पून नमक
-1/4 कप पानी
-1/4 कप दूध
-3 बड़े चम्मच-तेल
-1 कप गाजर, बारीक कटा हुआ
-1/2 टी स्पून नमक
-2 टेबल स्पून तेल
-4 कलियां लहसुन
-1 टी स्पून सोया सॉस
-2 टेबल स्पून सेलेरी
-1 बड़ा चम्मच आटा
-तलने के लिए तेल
स्प्रिंग रोल बनाने का तरीका-
स्प्रिंग रोल बनाने के लिए सबसे पहले पैनकेक की सामग्री को मिलाकर पैनकेक तैयार कर लें। इसके बाद एक बड़ा चम्मच तेल गर्म करके इसमें लहसुन और प्याज डालकर तेज आंच पर प्याज के नरम होने तक भूनें। अब इसमें बाकी बची हुई सामग्री डालकर तेज आंच थोड़ी देर और पकाएं। अब एक पैनकेक लें और इसके किनारों पर तैयार किया हुआ घोल लगा लें। इसमें फीलिंग भरें, इसके बाद इसे आखिरी तक फोल्ड करें, किनारों को आटे का घोल लगाकर अच्छे से सील कर दें, ताकि फ्राई करते समय यह तेल में फटे नहीं। पैनकेक को दो बार फ्राई करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :