बड़ी खबर: फिर बिगड़ी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

इलाज के लिए अस्पताल भर्ती

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को हार्ट अटैक आया था, जिसकी बाद उनकी एंडियोप्लास्टी हुई है। सौरव गांगुली को आज (बुधवार) अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें – रुपयों के लालच में पिता ने अपने ही ‘मासूम’ के साथ किया ये खौफनाक काम, ऐसे हुआ खुलासा

गौरतलब है कि बीती 2 जनवरी को सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के अचानक सीने में दर्द हुई थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

सीने में दर्द की शिकायत

दरअसल, पिछली बार जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे, तब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में पांच दिनों तक भर्ती रहना पड़ा था।

ये भी पढ़ें – अपनी बेटियों की कर डाली निर्मम हत्या और फिर दोस्त को फ़ोन करके बोला कुछ घंटे करो इंतज़ार और फिर देखो मेरा चमत्कार ….

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बाद उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई गयी थी। कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गया थी।

Related Articles

Back to top button