दिल्ली हिंसा पर एक्शन शुरू, हिरासत में लिए गए 200 उपद्रवी
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और बवाल के मामले में 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और बवाल के मामले में 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई है और अलग-अलग स्रोतों से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उपद्रवियों ने कल दिल्ली में जमकर तांडव मचाया और जमकर तोड़फोड़ की।
यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने समाजवादियों से किया आह्वान, किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर करें ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए एक शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक आयोग गठित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई।
याचिका में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और हिंसा के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों या संगठनों के खिलाफ प्रासंगिक दंड प्रावधानों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने के लिए संबंधित प्राधिकरण को निर्देश देने की भी मांग की गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :