मथुरा: सपा प्रमुख के आह्वान पर तिरंगा झंडे के साथ निकाला गया ट्रैक्टर मार्च, पूर्व प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने किया नेतृत्व
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिए मथुरा जिले में आज (मंगलवार) पार्टी ने किसानों (Farmers) के समर्थन में छटीकरा राधाकुंड बाईपास से तहसील तक तिरंगा झंडा के साथ ट्रैक्टर मार्च (Tractor march) निकाला।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिए मथुरा जिले में आज (मंगलवार) पार्टी ने किसानों (Farmers) के समर्थन में छटीकरा राधाकुंड बाईपास से तहसील तक तिरंगा झंडा के साथ ट्रैक्टर मार्च (Tractor march) निकाला। इस ट्रैक्टर मार्च में सैकड़ों किसान ट्रैक्टर, गाड़ी, ऑटो सहित मौजूद रहे। इस दौरान किसानों में केंद्र की सरकार के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला।
इसके बाद एसडीएम गोवर्धन, सीओ गोवर्धन भारी तादाद में पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और इस ट्रैक्टर मार्च (Tractor march) को रास्ते में ही गाड़ी लगाकर रोक दिया। इस दौरान काफी नोकझोंक हुई, जिसके बाद मार्च फिर से सुचारू हो पाई। इसके बाद दोबारा मार्च को रोककर वहीं पर ज्ञापन लिया और मार्च का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने समाजवादियों से किया आह्वान, किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर करें ध्वजारोहण
समापन के मौके पर भारी तादाद में किसानों को एक जगह एकत्रित करके सभा को प्रदीप चौधरी द्वारा संबोधित किया गया।
इस ट्रैक्टर मार्च (Tractor march) में दाऊजी ठेकेदार पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि राधाकुण्ड कृष्ण मुरारी, मैथिल गौरव गोस्वामी, दया राम, सुनील मालिक, प्रेम सिंह, अशोक विजय सिंह, जवाहर राजू चौधरी, रणवीर चाहर, मानसिंह, ब्रजकिशोर केहरी, सचिन जाटव, सचिन सागर मैथिल, रवि मैथिल, कन्हैया, मेंबर गिरधारी लाल गोविंद, शेरा घनश्याम, अमर खान, नौहवत बघेल, बलराम ठाकुर गौरव, मैथिल हेमंत सोनू, ब्रज पाल यादव, अभिषेक चौधरी, महेंद्र चौधरी, लखन गुर्जर, राजू चौधरी, मुरारी लाल शर्मा आदि नन्द राम सैनी, पॉप सिंह, रवि सोनू, मोहन सिंह, जाटव समंद्र सिंह, दिनेश बघेल, महेश जाटव, पवन बघेल, अनिल बघेल, राजेश मैथिल, कमलेश मेजा, बबलू नरेंद्र, चंद ठेकेदार रोहिताश चौधरी, मनीष परवेश, पंकज खली, मूल चंद, मोहन छेलन, हरिचंद सब्जी बाला, लतेश शंकर, यश अंकित, जगमोहन दानवीर, प्रेमचंद मैथिल, गोविंद ठाकुर, बच्चू ठाकुर, भोला ठाकुर, चरण सिंह ठाकुर, विनोद ठाकुर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी बधाई
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :