लालकिले पर प्रदर्शनकारियों ने फहराया निशान साहब का झंडा, लालकिले को बंद करने के निर्देश

दिल्ली के लालकिले पर मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने निशान साहब का झंडा फहरा दिया. जहां पर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के दिन संबोधन देते हैं, उसी जगह प्रदर्शनकारियों ने अपना झंडा फहरा दिया.

दिल्ली के लालकिले पर मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने निशान साहब का झंडा फहरा दिया. जहां पर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के दिन संबोधन देते हैं, उसी जगह प्रदर्शनकारियों ने अपना झंडा फहरा दिया.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग किसान आंदोलन में शामिल होकर गड़बड़ी कर रहे हैं. वहीं किसानों (farmer) ने लाल किले पर तिरंगा झंजे की जगह अपना झंडा लहरा दिया है. जिसके बाद अब लाल किले को बंद करने के साथ ही अतिरिक्त फोर्स तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों (farmers) पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है. पुलिस ने फिलहाल किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं. आईटीओ पर डीटीसी की बसों को भी किसानों ने निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

ट्रैक्टर परेड (tractor parade) के दौरान जिन जगहों पर पुलिस के साथ झड़प और तोड़फोड़ की गई है उनमें गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरीकेट्स तोड़ दिए. अक्षरधाम-नोएडा मोड़ के पास किसानों (farmers) की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई. वहीं नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर भी तनातनी का माहौल है. इसके साथ ही मुकरबा चौक, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई में भी पुलिस के बैरीकेड्स तोड़ दिए गए. किसानों (farmer) ने पुलिस की तरफ से दी गई उन 37 एनओसी के नियमों का उल्लंघन किया. कई जगहों पर पुलिस ने किसानों को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए और लाठीचार्ज भी किया गया.

सिंघु बॉर्डर से आउटर रिंग पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (tractor parade) का जुलूस पहुंच गया है. आउटर रिंग रोड पर पुलिस ने किसानों को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन किसान सुबह से ही अड़े हुए थे. किसानों ने सड़क पर लगी बैरीकेड्स को तोड़कर आउटर रिंग रोड पर पहुंच गए और रैली निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर रैली: जिन रास्तों पर दिल्ली पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत, किसानों ने वहीं से…

ट्रैक्टर रैली (tractor parade) निकाल रहे किसानों (farmer) ने बैरीकेड तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस ने किसानों (farmer) को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज शुरू कर दी. बता दें कि, पुलिस ने अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर बैरीकेडिंग की थी जिसे कुछ किसानों ने तोड़कर दिल्ली की तरफ जाने की कोशिश की.

Related Articles

Back to top button