भारत दौरे से पहले आखिर क्या हैं इंग्लैंड टीम की तैयारी ? इतने दिनों के लिए होना पड़ेगा क्वारंटीन

इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम दो ग्रुप में भारत पहुंचेगी।

सीरीज का पहला मुकबाला 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम अभी श्रीलंका दौरे पर है जहां वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।

फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी ब‌र्न्स भारत पहुंच गए हैं. जिनके पास क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद 5 दिन की प्रैक्टिस का समय मिल जाएगा.

इन तीनों खिलाड़ियों का चयन श्रीलंका दौरे के लिए नहीं हुआ था, इसलिए यह अपने देश से सीधा भारत पहुंच गए हैं. वहीं बाकी के खिलाड़ी श्रीलंका से भारत पहुंचेंगे.

दोनों टीमों के मैच की बात करें तो पहला टेस्ट मैच 5 से 9 फरवरी के बीच और दूसरा मुकाबला 13 से 17 फरवरी के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से 27 के बीच और 4 से 8 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button