झाँसी: हर्षोल्लास के साथ मनाया 72वां गणतंत्र दिवस
समारोह में झांसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुभाष बघेल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पूरे देश के साथ-साथ झांसी में भी 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया (celebrated) गया। जिले का सबसे बड़ा आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झांसी मंडल के आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण करते हुए सभी को संविधान की शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया।
आकर्षण महिलाओं द्वारा कदम से कदम मिलाकर की गई परेड रहा
जिसमें पुलिस विभाग की तमाम टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण भी किया। परेड का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा कदम से कदम मिलाकर की गई परेड रहा।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद
समारोह में झांसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुभाष बघेल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह को उल्लास पूर्वक मनाने के लिए पुलिस लाइन को तिरंगे के रंगों के गुब्बारों से सजाया गया था।
रिपोर्टर-मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :