बलिया: मतदाता जागरूकता रैली में डीएम-एसपी ने किया प्रतिभाग
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई।
बलिया: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल जागरूकता रैली (rally) निकाली गई। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, एएसपी संजय कुमार के साथ कुल 60 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
स्टेडियम की खिलाड़ी अंकिता यादव ने रैली (rally) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पूरे नगर में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतन्त्र के पर्व में मतदान के महत्व का संदेश दिया गया।
ये भी पढ़ें – 25 हजार दर्शक ही देख पाएंगे गणतंत्र दिवस की परेड, 32 झांकियां की जाएंगी प्रदर्शित
यह साइकिल रैली (rally) स्टेडियम से कुंवर सिंह, टीडी कॉलेज चौराहा होते हुए ओवरब्रिज, धर्मशाला, चौक, हनुमान गढ़ी मंदिर, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड, चित्तू पांडे चौराहे होते हुए ओवरब्रिज से वापस स्टेडियम तक आयी। पर ही सम्पन्न हुई ।
क्रीडाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा, उप क्रीडाधिकारी अजय प्रताप शाहू, सह डीआईओएस अतुल तिवारी, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मयंक उपाध्याय व अनूप ने सक्रिय भूमिका निभायी। संचालन नीरज राय ने किया ।
Report -S.Asif Hussain zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :