लखनऊ : 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त रंजन कुमार की उपस्थिति में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया गया।

मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त रंजन कुमार की उपस्थिति में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने भी प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें – घर में चल रही थी जिसकी शादी की तैयारियां, सगे भाई ने ही अपनी छोटी बहन के साथ कर डाला ऐसा काम कि …

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये अधिकारियों/बी0एल0ओ0/छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया, जिसमें एनुअल स्टेट अवार्ड फार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवार्ड-2020 में मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे0, निर्वाचक नामावली प्रबन्धन के लिये जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा व चुनाव प्रबन्धन के लिये जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अमरोहा उमेश मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी का सामान्य श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया गया।

विशेष श्रेणी पुरस्कार में एनुअल स्टेट अवार्ड फार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवार्ड-2020 में निर्वाचक नामावली प्रबन्धन हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ अमर पाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा योगेन्द्र कुमार, चुनाव प्रबन्धन हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी बुलंद शहर रवीन्द्र कुमार, निर्वाचक नामावली प्रबन्धन हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेहट सहारनपुर दीप्ति देव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नकुल सहारनपुर हिमांशु नागपाल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहारनपुर नगर सुरेश कुमार सोनी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिकारपुर वेदप्रिय आर्य, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांगरमऊ उन्नाव दिनेश सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुरवा उन्नाव राजेश प्रसाद को पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 32 बी0एल0ओ0, राष्ट्रीय सेवा योजन कार्यक्रम हेतु 10 वालेन्टियर्स, स्काउट एण्ड गाइड में 6 लोगों को अवार्ड दिया गया। जनपद लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित पोस्टर, स्लोगन, व निबंध प्रतियोगिताओं के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इन्द्रिरा गांधी प्रतिष्ठान में विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगाये गये स्टाल में लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार, महावीर प्रसाद गल्र्स डिग्री कालेज को द्वितीय पुरस्कार अमीरूदौला इस्लामिया डिग्री कालेज लखनऊ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिससे सभी मतदाता सशक्त, सर्तक, सुरक्षित एवं जागरूक होकर अपना मतदाता करें तथा नये युवा मतदाताओं को मैं हार्दिक बधाई देता हूं कि वह मतदाता बने है और आने वाले निर्वाचन में वह शतप्रतिशत मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायेगें। मण्डलायुक्त ने कहा कि आज 25 जनवरी से 31 जनवरी तक ईपिक कार्ड डाउनलोड करने की व्यवस्था कर दी गई है जिसके तहत नये बने मतदाता अपना ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुयी थी तथा वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम भी मिल रहा है कि मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है उन्होंने मतदाताओं से अपील की वो मतदाता सूची में अपना नाम अवश्यक जुड़वायें।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मतदाता बनना एक अधिकार है जिसके साथ एक जिम्मेदारी भी प्रत्येक मतदाता पर आती है। उन्होंने कहा कि अधिकार और जिम्मेदारी दोनों का बोध होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नये युवा जो अपने मतदान का प्रयोग करेगें उनको मैं बधाई देता हूं तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन की सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के सराहनीय कार्य की भी प्रसन्नता करता हूं।

Related Articles

Back to top button