Galle Test: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान, मैदान में हुई ‘बड़ी छिपकली’ की एंट्री
भारत-श्रीलंका के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। मुकाबले के चौथे दिन श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 126 रन पर सिमट गई। इसी के साथ मेहमान इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 164 रन की दरकार है। इंग्लैंड 2 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर चुकी है।
गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी कर रही थी तब बाउंड्री लाइन के पास बड़े आकार का रेंगनेवाला जन्तु चहलकदमी करता हुआ नजर आया. इस जीव को मॉनिटर लिजार्ड कहा जाता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस घटना पर मजे लेते हुए कहा, ‘आईसीसी (ICC) उस रिपोर्ट समीक्षा कर रही है जिसमें कहा गया है कि श्रीलंका ने आज गॉल में एक्ट्रा फील्डर लगा रखे हैं. इस हालात पर निगरानी रखी जा रही है.’ फोटो वायरल होने के बाद कई अन्य ट्विटर यूर्जस ने भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में महज 47 रन तक 5 विकेट खो चुका था। इसके बाद रमेश मेंडिस (16), और लसिथ एंबुलडेनिया ने 40 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 126 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से डोम बेस-जैक लीच ने 4-4, जबकि कप्तान जो रूट ने बगैर कोई रन दिए 2 विकेट झटके। इस दौरान रूट हैट-ट्रिक से भी चूक गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :