बुलंदशहर: यौन शोषण से तंग आकर महिला दारोगा ने की थी आत्महत्या, परिजनों ने पीटीआई पर दर्ज कराया मुकदमा

बुलंदशहर में 1 जनवरी को महिला दारोगा के आत्महत्या मामले में परिजनों ने पीटीसी मुरादाबाद के पीटीआई दारोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

बुलंदशहर में 1 जनवरी को महिला दारोगा (mahila daroga) के आत्महत्या मामले में परिजनों ने पीटीसी मुरादाबाद के पीटीआई दारोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक महिला दारोगा (mahila daroga) आरजू पवार के भाई ने पीटीआई पर आरोप लगाया है कि, उसने उनकी बहन का यौन शौषण किया था. परिजनों ने इस मामले को लेकर एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

परिजनों की तरफ से एसएसपी को लिखे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि, आरजू पवार की तैनाती शहर कोतवाली में थी. वह 29 दिसंबर को छुट्टी पर घर आई थी, तब उसने बताया था कि पीटीसी मुरादाबाद में कार्यरत पीटीआई उमेश शर्मा से उसका गुरु-शिष्य का रिश्ता था।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: LAC पर फिर से हुई झड़प, भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को खदेड़ा, 20 घायल

भाई के मुताबिक, एक बार उमेश शर्मा बुलंदशहर आया था वहीं पर उसे भी बुलाया और चाय में नशे की गोलियां मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। वीडियो दिखाकर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। महिला एसआई (mahila daroga) की शादी तय हो जाने के बाद उमेश ने उससे रिश्ता न करने की बात कह कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

मृतक के भाई ने बताया कि इसी तनाव के चलते उसकी बहन ने एक जनवरी की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद उसकी मां सदमे में आकर गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिसके चलते वह घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका था। महिला एसआई (mahila daroga) के भाई ने आरोपी उमेश शर्मा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button