अचानक किसी फंक्शन में जाना हैं तो बेहद कम समय में आपको पार्टी लुक देंगी ये मेकअप टिप्स
अपने बिजी शेड्यूल में मेकअप (makeup) के लिए समय निकाल पाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन मेकअप रोजाना की जरूरत बन गया है ताकि आप खुद को और भी खूबसूरत महसूस कर सके। मेकअप हर लड़की को करना पसंद होता है। सभी लड़कियों की पहली ख्वाहिश यही होती है कि वो खूबसूरत दिखें।
1- अगर किसी कारण आपके चेहरे पर थकान और पफीनेस है, लेकिन फिर भी आपका फंक्शन में जाना जरूरी हो तो आप फटाफट ताजी ककड़ी लें और उसके दो टुकड़े करें और बाकी की प्यूरी बना लें. इस पेस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और टुकड़ों को आंखों पर रखकर दस मिनट के लिए लेट जाएं. इससे चेहरे और आंखों की थकान और पफीनेस काफी हद तक कम हो जाएगी.
2- चेहरे के मेकअप के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं, सिर्फ लिप्सटिक ही आपके लिए काफी है. अगर आपके कलेक्शन में न्यूड और ब्लश पिंक कलर की लिपस्टिक है तो उनका इस्तेमाल ब्लश की तरह कर सकती हैं. इसके लिए होठों पर इसे लगाने के बाद इसे अपने गालों पर लगाएं और बड़े मेकअप ब्रश की मदद से उसे सर्कुलर मोशन में पूरे चीक बोन्स में फैला दें.
3- लिप्सटिक को आप आईशेडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए अपनी आईलिड्स पर ऐसी लिपस्टिक लगाएं जो आपके लुक से मेल खा रही हो. आईशैडो ब्रश की मदद लेकर लगाएं. अगर स्किन ऑइली है तो पहले थोड़ा कॉम्पैक्ट पाउडर लगा लें.
4- अगर डार्क सर्कल्स को छिपाना चाहती हैं तो कंसीलर के पहले कलर करेक्टर की तरह अपनी स्किन टोन से मैच करती हुई लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :