आर्टिफिशियल नाखून लगाना पसंद हैं तो उन्हें मेंटेन रखने के लिए जरुर ध्यान में रखें ये बाते

नेलपॉलिश लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि नाख़ून ढंग से कट हों, सही शेप में और मज़बूत हों। इसके साथ ही सही तरीक़े से लगा नेल पेंट नाख़ूनों को ख़ूबसूरत बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है। इसलिए नेल पेंट लगाते समय हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नाखूनों को मेंटेन रखें

ऐक्रेलिक नेल्स को मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आप नाखूनों को मेंटेन नहीं रखते हैं तो एलर्जी और फंगल इंफेक्शन हो सकता है. आप इस बात का ध्यान रहें कि नेल्स साफ रहें. इसके अलावा नेल्स को हेल्दी रखने के लिए तेल का इस्तेमाल करें.

शुरुआत में होगा दर्द

अगर आप पहली बार ऐक्रेलिक नेल्स करवा रही हैं तो आपको थोड़ा दर्द हो सकता है. कुछ दिनों तक आपके दर्द सहना होगा. आप मैनिक्योरिस्ट की सलाह से नेल्स की लंबाई रखें ताकि आप अपना काम कंफर्टेबली कर सकें.

समय पर नाखून निकलवाएं

ऐक्रेलिक नाखूनों को ज्यादा लंबे समय तक न रखें. यह आपके असली नाखूनों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. आपको अपनी मैनीक्योर अपाइंटमेंट का ध्यान रखना चाहिए. आप अपनी मैनीक्योर लंबे समय तक न रखें.

Related Articles

Back to top button