मुजफ्फरनगर: नई मंडी में हुई डकैती का खुलासा, 6 डकैत गिरफ्तार, शत प्रतिशत हुई रिकवरी

कैती से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी, मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी पहुंचे थे, एसएसपी ने डकैती के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था।

Robbery: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके पटेल नगर में 20 दिन पूर्व घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की गई डकैती (Robbery) का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 डकैतों को गिरफ्तार कर उनके पास से डकैती की शत-प्रतिशत बरामदगी कर अवैध असलहा भी बरामद किया है।

पॉश इलाके में हुई डकैती (Robbery)से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी, मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी पहुंचे थे, एसएसपी ने डकैती के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था।

ये भी पढ़ें – गाजीपुर: गायब हुआ था चार साल का ‘मासूम’ फिर अचानक मोबाइल की बजी घंटी तो उड़ गए होश

शफीक को गिरफ्तार कर डकैती का खुलासा

शनिवार की देर रात नगर कोतवाल योगेश शर्मा, नई मंडी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बे के पंकज पुत्र ओमवीर, मोनीष पुत्र शहीद, साहिब पुत्र महरदीन, अहमद पुत्र इकबाल, समीर पुत्र दीन मोहम्मद और अजीम पुत्र शफीक को गिरफ्तार कर डकैती (Robbery) का खुलासा करते हुए .

डकैतों के पास से तीन तमंचे, तीन चाकू, पीली धातु के तीन अंगूठी, एक चैन, 2 जोड़ी इयररिंग व अन्य जेवरात और एक मोबाइल फोन व एक अल्टो कार बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने खुलासा करने वाली टीम को 10000 का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।

रिपोर्ट सचिन जोहरी 

Related Articles

Back to top button