कौशाम्बी: बच्चा चोरी करने के शक में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

कौशाम्बी (Kaushambi) जिले में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

कौशाम्बी (Kaushambi) जिले में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों (villagers) ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाना लेकर आई। तभी किसी सख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

दरअसल, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर साना गांव की है, जहां जलालपुर सना गांव में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक लेकर पहुंचा और बच्चे को चुराकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों (villagers) ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगे।

ये भी पढ़ें : Netaji Jayanti: सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर बोले सपा प्रमुख- नेताजी की गिनती भारत के वीर सपूतों में की जाती है…

देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों (villagers) की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की। तभी वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरे मामले की सूचना कोखराज थाने की पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोखराज थाने की पुलिस जब आरोपी युवक को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी, तभी ग्रामीण (villagers) पुलिस से झड़प करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने किसी प्रकार युवक को वहां से गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में तिरंगे के साथ सपा का झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी करने के शक पर एक युवक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आ गई है। बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि है। इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है, जो भी सत्यता पाई जाएगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button