लखनऊ : हज़ारों किसान रोड पर कर रहे हैं प्रदर्शन, राज्यपाल को देना चाहते हैं ज्ञापन

देश भर में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कृषि कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ में सुबह से ही हज़ारों किसान सुल्तानपुर रोड पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थें।

देश भर में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कृषि कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ में सुबह से ही हज़ारों किसान सुल्तानपुर रोड पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थें। 12सदसीय प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा इस दौरान पुलिस कमिशनर डीके ठाकुर अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी सहित तमाम अलधीकरी मौजूद रहें।

किसान नेता राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में 12सदीस्य प्रतिनिधिमंडल राज्यभवन पहुंचा था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य सचिव राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपा है अब वह दिल्ली कूच करेंगे। 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले ट्रैक्टर रैली में लेंगे इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ और पुलिस कमिश्नर लखनऊ वार्ता कराने में मौजूद रहें।

राजेश चौहान ने क़हा यह मामला भारत सरकार का है, हम उन्ही से निपटेंगे तीनों कानून बिना वापस लिए किसानों का आंदोलन चलता रहेगा। फिलहाल राजभवन में ज्ञापन सौंपने की हमारी मांग मान ली गई है अब किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे तहसील वार किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे 26 जनवरी को।

Related Articles

Back to top button