अमेठी : प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, जानकर रह जाएंगे हैरान
अमेठी में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एयरफोर्स में तैनात जवान की पत्नी पिछले कई दिनों से अपने जेठ द्वारा बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है,
अमेठी में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एयरफोर्स में तैनात जवान की पत्नी पिछले कई दिनों से अपने जेठ द्वारा बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है।
यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी
आज थाना दिवस में अमेठी कोतवाली पहुँची महिला ने एसडीएम और सीओ को शिकायती पत्र देकर अपने रास्ते को खुलवाने की मांग की है।महिला का कहना है कि उसके पति पंजाब के अम्बाला में एयरफोर्स में तैनात है और उसके रास्ते को उसके जेठ ने बंद कर दिया, जिससे उसके घर जाने का कोई रास्ता नहीं है। उसने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की लेकिन उसे कही से कोई मदद नहीं मिली।
वहीं, इस मामले पर अमेठी एसडीएम ने कहा कि ये आबादी से जुड़े जमीन का मामला है जो दो भाइयों के बीच में है जो पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। महिला को सुझाव दिया गया है कि वो सिविल तरीके से न्यायालय से अपनी जमीन प्राप्त करें।
REPORT-HANSRAJ SINGH
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :