क्रिकेट जगत में वापसी की खबरों के बीच IPL 2021 में इस टीम की तरफ से खलेते नजर आएँगे एस श्रीसंत
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर कथित तौर पर लगा स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) का बैन 13 सिंतबर यानी आज समाप्त हो गया है. एस श्रीसंत पर आईपीएल 2013 (IPL 13) के दौरान कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग करने की वजह से आजीवन प्रतिबंध की सजा सुनाई गई थी.
एस श्रीसंत ने इस आईपीएल के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. 18 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए नीलामी हो सकती है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि आईपीएल में वापसी के लिए श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बीच बातचीत चल रही है.
श्रीसंत ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में केरल की ओर से हिस्सा लिया. बता दें कि श्रीसंत की क्रिकेट में वापसी संजू सैमसन की कप्तानी में ही हुई है. संजू सैमसन ने ही SMAT में केरल की टीम की अगुवाई की.
मौजूदा समय के आधार पर मेरे पास अब 5-7 साल का वक्त बाकी रह गया है. इस दौरान मैं जिस भी टीम का हिस्सा रहूंगा, उसके लिए अपने खेल का बेस्ट ही देने का प्रयास करूंगा. साथ ही एस श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए पूरा मन बना लिया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :